(make pan card offline?), पैन कार्ड ऑफलाइन कैसे बनाये?, (How to make pan card at home?), पैन कार्ड घर पर कैसे बनाये?, (How to make pan card?), पैन कार्ड कैसे बनाये?, (make PAN card after marriage?), शादी के बाद पैन कार्ड कैसे बनाये?, (How to create a PAN card agent?), पैन कार्ड एजेंट कैसे बनाये?, (How to make pan card online ekyc?), पैन कार्ड ऑनलाइन ekyc कैसे बनाते है?, (make PAN card in 2 hours?), 2 घंटे में पैन कार्ड कैसे बनाये? (How to improve PAN card name?), पैन कार्ड का नाम कैसे सुधारें?, pan card in a day.
Why do we need a Pan Card : pan card in a day
यदि किसी के पास पैनकार्ड नहीं है, तो उन्हें तुरंत अपना पैनकार्ड बनाना चाहिए, क्योंकि भविष्य में, हर जगह पैनकार्ड की आवश्यकता हो सकती है. दोस्तों, हम जानते हैं कि हमारा देश प्रगति के पथ पर है और आज के समय में, हमें ऐसे कार्य कार्ड की आवश्यकता है, जिनमें से एक पैन कार्ड सरकारी काम करने के लिए भी है. पैनकार्ड की जरुरत हमें बैंक के काम करने के लिए होती है जब तक हमारे पास पैनकार्ड न हो तब तक हम बैंक का काम ठीक तरह से नहीं कर सकते तो आइए जानते है कोनसे काम करते समय हमें पैनकार्ड की जरूरत पड़ सकती है. pan card in a day
- जब हम बैंक में पैसा जमा करने जाते हैं, तो हमें पैनकार्ड की जरूरत होती है. लेकिन जब हम 50 हजार से ऊपर की राशि जमा करते हैं, तब हमारे पास पैन कार्ड होना आवश्यकता है.
- जब हम बैंक में खाता खोलते हैं, तो हमें पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। अगर हमारे पास पैन कार्ड नहीं है तो हम बैंक खाते में 50 हजार से ऊपर की राशि जमा नहीं कर सकते हैं.
- अगर हमें 50 हजार से ऊपर की राशि जमा करनी है, तो हमें पैनकार्ड की जरूरत है.
- जब हम ATM कार्ड के लिए आवेदन करते हैं, तो हमें पैन कार्ड की आवश्यकता होती है.
- हमें कोई गाडी खरीदते है तब हमें पैनकार्ड की जरुरत पड़ती है.
- जब हम किसी की स्थायी संपत्ति खरीदते हैं, तो हमें पैन कार्ड की आवश्यकता होती है.
How to use PAN card
यही नहीं, हमारा PAN CARD भी एक पहचान पत्र है, हम भी अपना ID कार्ड बनाकर PAN CARD का उपयोग कर सकते हैं pan card in a day. जैसे की आधार कार्ड होता है, वोटर ID कार्ड होता है वैसे ही पैनकार्ड का भी हम इस्तमाल कर सकते है. दोस्तों, इन सभी चीजों के लिए हमें पैन कार्ड की आवश्यकता होती है, दोस्तों अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है, तो आप आयकर विभाग का फॉर्म लेकर या इस वेब साइट NSDL पर जाकर अपना PAN CARD बना सकते हैं. दोस्तों अब आपको बताएंगे कि आप चार दिनों में अपना पैनकार्ड कैसे बना सकते हैं और इस लेख के माध्यम से आप अपना पैनकार्ड ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
pan card in a day
दोस्तों आज कल हमें पैनकार्ड की सबसे ज्यादा जरुरत होती है और हमे पैनकार्ड कई सारी जगह पर मांगता है. पैनकार्ड आवेदन करने का तरीका बहुत ही आसान है. अगर आपको पैनकार्ड का आवेदन करना है तो इसे दो तरीके से आवेदन कर सकते है.
पहिला तरीका : पहिला तरीका यह है की आपको आयकर विभाग से एक फ्रॉम लेना पड़ेगा और उस फॉर्म में अपनी सारी डिटेल्स डालकर उसे आयकर ऑफिस में देना होगा उसके बाद फिर आपको आपका पैनकार्ड २० या २५ दिन में प्राप्त होगा. लेकिन इस तरीके से आप पैनकार्ड बनावोगे तो आपको ज्यादा समय लग जायेगा हम आपको सिंपल दूसरा तरीका बताते है.
दूसरा तरीका : दूसरा तरीका यह है की आपको इसमें ऑनलाइन के जरिए अपने पैनकार्ड का आवेदन करना होता है आवेदन करने चार दिन बाद ही आपको आपके पैनकार्ड का नंबर मिल जाता है. फिर उस पैनकार्ड के नंबर के जरिए आप कही भी अपना काम कर सकते है तो चलिए जानते है की पैनकार्ड का ऑनलाइन आवेदन कैसे करते है.
ऑनलाइन पैनकार्ड आवेदन कैसे करे
- ऑनलाइन आवेदन के लिए, आप सीधे Google पर जाकर NSDL की वेब साइट खोल सकते हैं या इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं यह क्लिक आप कर के बाद सीधे पैनकार्ड फॉर्म खोल सकते हैं. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, इसमें जो जानकारी पूछी जाएगी, उसी जानकारी को सही तरीके से दर्ज करना होगा, इस तरह आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा.
इस तरह आपके सामने पेज खुल जाएगा, वहां अपनी सारी जानकारी डालने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है।
- फिर आप जो जानकारी पूछ रहा है वह सभी जानकारी ठीक तरह से भर दे, और सबमिट पर क्लिक कर दे, फिर आपको 10 अंकों का टोकन नंबर मिलेगा, आपको आगे इसकी आवश्यकता हो सकती है इस लिए इस नंबर को अपने पास सेव कर के रखे.
10 अंको वाले वाले टोकन नंबर को अपने पास लिख कर रख ले उसके बाद Continue with PAN Application Form पर क्लिक करे.
- 10 अंको का टोकन नंबर प्राप्त करने के बाद जैसे ही आप Continue with PAN Application Form पर क्लिक करते है तो आपके सामने एक पेज ओपन हो जाएगा उसमे आपको आपको सबसे पहिले Guidelines कि Information इंटर करना होगा. Guidelines में आपको तीन ऑब्शन दिए गए होंगे वहाँ आपको सबसे पहिले वाले ऑब्शन पर क्लिक करना होगा यानि की Submit Digitally e-KYC पर क्लिक करना होगा.
Basic details
Submit Digitally e-KYC पर क्लिक करने के बाद पहिले Save Draft पर क्लिक करे उसके बाद Next पर क्लिक कर दे.
- जैसे ही आप Next पर क्लिक करते हो तो आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन होगा यह पेज Personal Details का होगा इस पेज में आप अपनी Personal Details इंटर करे जैसे की आपको इमेज में दिया है.
आप अपनी पूरी Personal Details इंटर करने के बाद Save Draft पर क्लिक कर के Next कर दे, Next करने के बाद आपके सामने एक न्यू पेज ओपन हो जाएगा.
- जैसे ही आप Personal Details इंटर करके Next पर क्लिक करते हो तो आपके सामने Contact & Other Details का पेज ओपन होगा वहा जो जानकारी पूछा जाए वह जानकारी इंटर कर ले। वहां आपको सिर्फ Indian Citizens पर ही क्लिक कर देना है बाकी Information खुद ही इंटर हो जाएगी.
कुछ इस तरह से आपके सामने इमेज ओपन होंगी Indian Citizens पर क्लिक कर आप Save Draft पर क्लिक कर के Next पर क्लिक दे. Next पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन हो जायेगा.
- जैसे आप next पर क्लिक करते हो तो आपको AO Code का एक पेज दिखाई देगा इस पेज में आपको जो Information पूछी जाए वह इंटर कर ले AO Code का पेज आपको कुछ इस तरह से दिखाई देगा.
इस स्टेप के बाद आपके सामने Denouncement Details का एक पेज ओपन होगा.
- Denouncement Details पेज ओपन होने के बाद बाद वह जो Details पूछी जाए उसे इंटर करने के बाद आपको Save Draft कर देना है फिर Next पर क्लिक कर के आगे बढ़ जाना है.
Denouncement Details
इस के बाद आपने जो आधार नंबर वहा इंटर किए थे उस पर आपको एक OTP आएगा उस OTP के जरिये अपना आधार कार्ड verify करा ले ऐसा करते ही आपके पैनकार्ड का आवेदन पूरा हो जाएगा फिर आप आपने पैनकार्ड फॉर्म का प्रिंट निकाल के रख ले, ध्यान रहे दोस्तों आप उस फॉर्म को कहीं सबमिट नहीं करना है. उसे अपने पास ही रखे क्यू की आपके द्वारा किये गए आधार Verify के जरिए आपका एड्रेस मिल गया है इस लिए आपको उस फॉर्म को कही और सबमिट नहीं करना है. पैनकार्ड का आवेदन करने के बाद फिर आप एक दिन प्रतीक्षा करे आपका पैन कार्ड की सॉफ्ट कोप्पी आपके द्वारा दी गई ईमेल ID पर आजएँगी. इस चार दिन के बाद आपका पैनकार्ड आपको मिल जाएगा.
Note : दोस्तों हमारी दी गयी जानकारी के जरिए अगर आप पैनकार्ड का आवेदन करते है तो आपको चार दिन के अंदर ही पैनकार्ड का नंबर मिल जाएगा फिर आप पैनकार्ड के नंबर के जरिए कोई भी काम कर सकते है. पैनकार्ड का नंबर मिलने के ६ दोनों के बाद आपका पैनकार्ड पोस्ट के जरिए आपके घर तक पोहच जाएगा इस तरह से दोस्तों आप अपने पैनकार्ड का आवेदन फॉर्म भर सकते हो.
यह भी पढ़े :