Railway Group D Question Paper 2018 PDF with Hindi Answer, rrb group d last year paper, ntpc group d exam date, Answer Key Group D, Railway group D question paper.
रेलवे भर्ती बोर्ड, शुरू में ‘रेलवे सेवा आयोग’ के रूप में जाना जाता था, लेकिन जनवरी 1985 में इसका नाम बदलकर रेलवे भर्ती बोर्ड कर दिया गया. रेलवे भर्ती बोर्ड, चंडीगढ़ ने वर्ष 1983 में #585, सेक्टर 18-बी, चंडीगढ़ से अपना काम शुरू किया.
इसके बाद, निम्नलिखित स्थानों पर आरआरबी कार्यालय स्थापित किया गया इसी के तहत Railway Group D की भरती हर जिल्हे में लिए जाती है और प्रत्येक RRB में एक अध्यक्ष, सदस्य सचिव / उप सचिव या एक सहायक सचिव और अराजपत्रित कर्मचारी होते हैं.
Railway group D question paper :
- ई-टिकटिंग बेचने का अधिकार भारतीय रेलवे ने किसे दिया है?
(a) आईआरसीटीसी (b) रेल-टेल (c) इरकॉन (d) राइट्स
- मालीगाँव किस रेलवे जोन का मुख्यालय है?
(a) पूर्वी (b) उत्तर-पूर्वी (c) उत्तर-पूर्वी-सीमान्त (d) पूर्व-मध्य
- राज्य सरकारों को कृषि आयकर कौन समानुदेशित कर सकता है?
(a) वित्त आयोग (b) राष्ट्रीय विकास परिषद (c) अन्तर्राज्यीय परिषद (d) भारत का संविधान
- निम्नलिखित में से किस फसल का अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार उसके सकल उत्पाद के सन्दर्भ में अल्प है?
(a) चावल (b) कॉफी (c) रबर (d) गेहूँ
- निम्नलिखित में से किन राज्यों में लोक आयुक्त अधिनियम ने मुख्यमन्त्री को भी अपने दायरे में ले लिया है?
(a) पश्चिम बंगाल और केरल (b) गुजरात और महाराष्ट्र (c) मध्य प्रदेश और ओडिशा (d) राजस्थान और कर्नाटक
- भारतीय उपमहाद्वीप मूलत: एक विशाल भूखण्ड का भाग था, जिसे क्या कहते हैं?
(a) जुरासिक (b) आर्यावर्त (c) इण्डियाना (d) गोण्डवानालैण्ड
- निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान अब तक स्थापित जीवमण्डल आरक्षित स्थानों में नहीं है?
(a) ग्रेट निकोबार (b) सुन्दरबन (c) नन्दा देवी (d) कच्छ की खाड़ी
- भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रेणी केवल एक ही राज्य में फैली है?
(a) अरावली (b) सतपुड़ा (c) अजन्ता (d) सह्याद्रि
- हुगली को बंगाल की खाड़ी में समुद्र लूटपाट के लिए किसने अड्डा बनाया था?
(a) पुर्तगाली (b) फ़्रांसीसी (c) डेनमार्क (d) अंग्रेज
- ‘इण्डिपेण्डेन्स फॉर इण्डिया लीग’ की स्थापना किसके विरोध में हुई थी?
(a) नेहरू रिपोर्ट (b) गाँधी-इरविन समझौता (c) मोण्टफोर्ड सुधार (d) होमरूल आन्दोलन
- हिमालय का पूर्वी विस्तार ‘अराकान योमा’ कहाँ स्थित है?
(a) बलूचिस्तान (b) म्यान्मार (c) नेपाल (d) जम्मू एवं कश्मीर
- दक्षिण पूर्व-मध्य रेलवे का मुख्यालय कहाँ है?
(a) बिलासपुर (b) जबलपुर (c) भोपाल (d) रायपुर
- जनजातीय लोगों के सम्बन्ध में ‘आदिवासी’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था?
(a) महात्मा गाँधी (b) ठक्कर बप्पा (c) ज्योतिबा फुले (d) बीआर अम्बेडकर
Answer Key Group D :
- भारत के किस तीव्रतम सुपर कम्प्यूटर का परीक्षण किया?
(a) प्रत्युष (b) दिनकर (c) सूर्य (d) दिवा
- निम्नलिखितम में से कौन-सा ईधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है?
(a) डीजल (b) कोयला (c) हाइड्रोजन (d) केरोसिन
- निम्नलिखित में कौन सी वह ब्रह्मवादिनी थी, जिसने कुछ वेद मन्त्रों की रचना की थी?
(a) लोपामुद्रा (b) गार्गी (c) लीलावती (d) सावित्री
- गुप्तकाल में लिखित संस्कृत नाटकों में स्त्री और शुद्र कौन-सी भाषा बोलते हैं?
(a) संस्कृत (b) प्राकृत (c) पाली (d) शौरसेनी
- इसरो द्वारा 12 जनवरी, 2018 को कितने विदेशी उपग्रहों का विमोचन एक साथ किया गया?
(a) 31 (b) 28 (c) 17 (d) 27
- निम्न में सें कौन अहरार आन्दोलन से जुड़े थे?
- मौलाना मुहम्मद अली
हसन हमाम
मजहर-उल-हक
हकीम अजमल खान
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 2, 3, 4 (c) 2, 3 (d) 1, 2, 3
- निम्नलिखित में से कौन-सा महाद्वीप संसार में सर्वाधिक माध्य ऊँचाई वाला है?
(a) अंटार्टिका (b) उत्तरी अमेरिका (c) एशिया (d) दक्षिणी अमेरिका
- ‘महिला श्रमिक प्रसूति योजना’ की शुरूआत किस राज्य में की गई है?
(a) छत्तीसगढ़ (b) मध्य प्रदेश (c) महाराष्ट्र (d) हरियाणा
ntpc group d exam :
- पूर्वोत्तर राज्यों में जल संसाधन प्रबन्धन के लिए गठित समिति से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिए:
- इस समिति का अध्यक्ष राजीव कुमार को बनाया गया है.
पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मन्त्रालय इस समिति के कार्यों तथा सुझावों का समन्वयक है.
‘प्लान ऑफ ऐक्शन’ जमा करने के लिए जून, 2018 तक का समय निर्धारित किया गया है.
* उपरोक्त में कौन-से कथन सही हैं?
(a) 1 और 2 (b) 1 और 3 (c) 2 और 3 (d) ये सभी
- महाराष्ट्र में कैबिनेट द्वारा पारित जलवायु परिवर्तन अनुकूलन समिति के बारे में क्या सही है?
(a) महाराष्ट्र ऐसी नीति बनाने वाला पहला राज्य है.
(b) नीति के तहत एक पैनल का गठन किया गया है.
(c) क्लाइमेट प्रूफ गाँवों का निर्माण किया जाना है.
(d) उपरोक्त सभी
- ‘स्वच्छ आन्ध्र मिशन’ से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिए
- इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर, 2017 को की गई.
पीवी सिन्धु को मिशन का ब्रैण्ड ऐम्बेस्डर बनाया गया.
मार्च, 2018 तक राज्य को ‘खुले में शौचमुक्त’ घोषित करने का लक्ष्य है.
* उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 (d) 1 और 3
- निम्न कथनों पर विचार कर सही कथन का चयन कीजिए.
(a) फिलिस्तीन को ‘इण्टरपोल’ की सदस्यता प्राप्त हुई है.
(b) फिलिस्तीन को ‘इण्टरपोल’ में प्रवेश के पक्ष में 74 तथा विरोध में 24 मत प्राप्त हुए.
(c) फिलिस्तीन के साथ सोलोमन द्वीप को भी ‘इण्टरपोल’ की सदस्यता दी गई.
(d) उपरोक्त सभी
- विश्व युवा तीरन्दाजी चैम्पियनशिप 2017 में भारत ने रिकर्व जूनियर मिश्रित टीम स्पद्र्धा का स्वर्ण पदक सहित कुल तीन पदक जीते इस चैम्पियनशिप का आयोजन कहाँ किया गया?
(a) रोसारिया (अर्जेण्टीना) (b) इस्तान्बुल (तुर्की) (c) नई दिल्ली (भारत) (d) ढाका (बांग्लादेश)
Ntpc group d exam :
- चाइना ओपन टेनिस 2017 चैम्पियनशिप में पुरुष एकल तथा महिला एकल का खिताब क्रमश: जीता है.
(a) रापेल नडाल, कैरोलिना गार्सिया
(b) हेनरी कोण्टिनेन, मार्टिना हिंगिस
(c) जॉन पिर्यस, चांग युंग-जान
(d) उपरोक्त से कोई नहीं
- अनुपम खेर चर्चा में क्यों हैं?
(a) उन्हें एफटीआईआई का नया चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है।
(b) उनकी हॉलीवुड फिल्म ‘द ब्रेव’ रिलीज हुई है.
(c) उन्हें ‘भारत रत्न’ के लिए नामित किया गया.
(d) उन्हें ‘भारतीय फिल्म संघ’ का अध्यक्ष बनाया गया हैं.
- वर्ष 2017 के लिए टीडी रामाकृष्णन को उनके उपन्यास ‘सुगंधिएना अन्दाल देवनायकी’ को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
(a) वायलार रामवर्मा अवार्ड (b) मातुभूमि पुरस्कार (c) ज्ञानपीठ पुरस्कार (d) साहित्य अकादमी
- ‘रो-रो फेरी र्सिवस’ के बारे में निम्न कथनों पर विचार कीजिए
- यह दहेज (गुजरात) तथा घोघा (गुजरात) बन्दरगाहों को जोड़ने वाली सेवा है।
सागरमाला परियोजना के तहत इसके निर्माण पर Rs.117 करोड़ खर्च किए गए है।
दोनों बन्दरगाहों के बीच की दूरी 310 किमी से कम होकर 31 किमी रह गई है।
* उपरोक्त में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 (d) 1 और 3
- अधिकांश कीट श्वसन कैसे करते हैं?
(a) त्वचा से (b) क्लोम से (c) फेफड़ों से (d) वातक तन्त्र से
- विटामिन और रोग के निम्नलिखित युग्मों में कौन-सा सही सुमेलित है?
(a) विटामिन A – रिकेट्स (b) विटामिन B1 – बेरी-बेरी (c) विटामिन D – रक्त का थक्का जमना (d) विटामिन K – स्कर्वी
- प्रकाश के निम्नलिखित प्रकारों मे से किसका पौधों द्वारा तीव्र अवशोषण होता है?
(a) बैंगनी और नारंगी (b) नीला और लाल (c) इण्डिगो और पीला (d) पीला और बैंगनी
- मानव शरीर में पुच्छ कौन-सी संचरना में संलग्न होता है?
(a) वृहादान्त्र (b) क्षुदान्त्र (c) पित्ताशय (d) आमाशय
- मानव शरीर में क्षद्रान्त्र के तीन संरचनात्मक भागों की लम्बाई का कौन-सी ह्रासवान क्रम है?
(a) मध्यान्त्र—ग्रहणी—शेषान्त्र (b) शेषान्त्र—ग्रहणी—मध्यान्त्र (c) मध्यान्त्र—शेषान्त्र—ग्रहणी (d) शेषान्त्र—मध्यान्त्र—ग्रहणी
Railway group D question paper
- निम्नलिखित में से कौन-सा प्रोटीन रेशा है?
(a) नाइलोन (b) पॉलिएस्टर (c) रेशम (d) कपास
- निम्नलिखित रोगों में से कौन-सा एक, जल में आर्सेनिक की बहुलता के कारणवश होता है?
(a) अल्जाइमर रोग (b) पार्किंसंस्स रोग (c) त्वचा कैंसर (d) मन्दाग्नि
- एल्कोहॉल (मदिरा) के सेवन के पश्चात् व्यक्ति बेढंगा चलता है, इसका कारण है कि एल्कोहॉल
(a) अनुमस्तिष्क को प्रभावित करता है
(b) प्रमस्तिष्क को प्रभावित करता है
(c) मेडुला ऑब्लांगेटा का प्रभावित करता है
(d) रीढ़ रज्जु को प्रभावित करता है
- परमाणु के नाभि में होते हैं
(a) प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन (b) प्रोटॉनर एवं इलेक्ट्रॉन (c) इलेक्ट्रॉन और न्यूट्रॉन (d) ये सभी
- ग्लूकोस ऊर्जा का एक स्रोत है, ग्लूकोस निम्नलिखित में से किस प्रकार का अणु है?
(a) कार्बोहाइड्रेट (b) प्रोटीन (c) वसा (d) न्यूक्लिक अम्ल
- प्लास्अर ऑफ पेरिस का सूत्र है
(a) CaSO4 (b) (CaSO4) H2O (c) CaSO4H2O (d) CaSO 42H2O
- मानव शरीर द्वारा सोडियम आयनों के धारण के लिए निम्नलिखित हॉर्मोनों में से एक की आवश्यकता होती है?
(a) एल्डोस्टेरोन (b) पैराथार्मोन (c) सोमेटॉट्रापिन (d) थायरॉक्सिन
- निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सही परिवर्तन है?
(a) मण्ड (स्टार्च) को माल्टोस में (b) प्रोटीन को पेप्टाइड में (c) पेप्टाइड को अमीनों अम्लों में (d) वसा को वसा अम्ल में
- प्रबल व्यायाम करते समय जब हमारी मांसपेशियों में अवायु श्वसन होता है, तब मांसपेशिया में बनने वाला अंत्य उत्पाद क्या है?
(a) एसीटिक अम्ल (b) कार्बन डाइ-ऑक्साइड (c) एथेनॉल (d) लैक्टिक अम्ल
- डायनेमो किस सिद्धान्त पर कार्य करता है?
(a) लेंज का नियम (b) वाम हस्त नियम (c) दक्षिण हस्त नियम (d) विद्युत-चुम्बकीय प्रेरण
Railway group D question paper :
- विश्व विरासत दिवस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 10 अप्रैल (b) 12 अप्रैल (c) 14 अप्रैल (d) 18 अप्रैल
- भारत का प्रामाणिक देशान्तर कितना है?
(a) 165/2° (b) 169/2° (c) 173/2° (d) 1175/2°
- कौन-सी नदी समुद्र में मिलने से पहले एक विस्तृत मरुस्थल से होकर गुजरती है?
(a) मिसिसीपी (b) अमेजन (c) ह्वांगहो (d) कोलोरेडो
- निम्नलिखित में से किन नेताओं का मत था कि लॉर्ड डफरिन ने भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस को एक सेफ्टी वॉल्व के रूप में देखा?
(a) लाला लाजपत राय एवं डब्ल्यूसी बनर्जी
(b) लाल लाजपत राय एवं आरसी दत्त
(c) गोपालकृष्ण गोखले एवं तिलक
(d) फिरोजशाह मेहता एवं दादाभाई नौरोजी
- ‘इग्जाम वारियर्स’ किसकी रचना है?
(a) मनमोहन सिंह (b) नरेन्द्र मोदी (c) एस. श्रीधरन (d) पी. चिदम्बरम
- भारत में ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना की अवधि थी?
(a) 1996-2001 (b) 2007-2012 (c) 1998-2003 (d) 1999-2004
- काँग्रेस संगठन की आरम्भिक माँगें थीं
(a) अधिक संख्या में जनता के प्रतिनिधियों को शामिल करना
(b) शस्त्र अधिनियम की समाप्ति
(c) आईसीएस परीक्षा का इंग्लैण्ड एवं भारत में एक साथ आयोजन
(d) उपरोक्त सभी
- फील्ड मार्शल की उपाधि पाने वाले प्रथम भारतीय कौन है?
(a) करियप्पा (b) बेबूर (c) मानेकशॉ (d) इनमें से कोई नहीं
- माउण्ट एवरेस्ट पर पहली बार विजय कब प्राप्त हुई?
(a) मई, 1953 (b) जून, 1953 (c) जुलाई, 1953 (d) अगस्त, 1953
- जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड के समय वायसराय कौन था?
(a) केनिंग (b) चेम्सफोर्ड (c) रिपन (d) कर्जन
- पोखरण, जहाँ आवाणिक परीक्षण किए गए, किस राज्य में अवस्थित है?
(a) पंजाब (b) राजस्थान (c) गुजरात (d) जम्मू-कश्मीर
- किस पुस्तक से ‘वन्दे मातरम्’ उद्धृत है?
(a) कामायनी (b) कादम्बरी (c) आनन्दमठ (d) चन्द्रगुप्त
- ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा किसने दिया था?
(a) इन्दिरा गाँधी (b) लालबहादुर शास्त्री (c) बालगंगाधर तिलक (d) जवाहरलाल नेहरू
- निम्नलिखित में से किसे वर्ष 2017 का ज्ञानपीठ पुरस्कार दिया गया है?
(a) डॉ. प्रतिभा राय (b) डॉ. रावुरी भारद्वाज (c) चन्द्रशेखर कम्बर (d) कृष्णा सोबती
- निम्नलिखित में से किस अधिवेशन में नरमपन्थी और गरमपन्थी दोनों बहिष्कार के अस्त्र को पूरे भारत में लागू किया जाए या सिर्पâ बंगाल के मुद्दे पर उलझ पड़े?
(a) 1905 के बनारस अधिवेशन में
(b) 1906 के कलकत्ता अधिवशेन में
(c) 1907 के सूरत अधिवेशन में
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Railway group D question paper
- टीईसी किस विभाग के अन्तर्गत आता है?
(a) परिवहन विभाग (b) दूरसंचार विभाग (c) पर्यटन विभाग (d) स्वास्थ्य विभाग
- सोलर इम्पल्स क्या है?
(a) विमान (b) जेनरेटर (c) बैटरी (d) जलयान
- अंकटाड का मुख्यालय कहाँ है?
(a) रोम (b) जेनेवा (c) न्यूनिख (d) न्यूयोर्क
- निम्न में से किस/किन क्षेत्र/क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा में वृद्धि नहीं की गई है?
(a) बीमा (b) पेट्रोलियम (c) मीडिया (d) ऋण सूचना
- विलियम जे. लोम्बार्डी, जिनका अक्टूबर, 2017 को निधन हो गया किस क्षेत्र से सम्बन्धित थे?
(a) संगीत (b) फिल्म (c) शतरंज (d) गायन
- युद्ध अभ्यास 2017 किन दो देशों के बीच सम्पन्न हुआ है?
(a) भारत-सिंगापुर (b) भारत-जापान (c) भारत-यूएसए (d) भारत-श्रीलंका
- किस संस्था का नया नाम नेशनल एस्टेण्डर्डस बॉडी ऑफ इण्डिया’ है?
(a) सेबी (b) बीआईएस (c) ट्राई (d) आईएसआई
- भारत द्वारा बांग्लादेश तथा म्यांमार की सीमा पर चौकियाँ स्थापित की गई है, यह चैकियाँ किस राज्य अवस्थित है?
(a) त्रिपुरा (b) मिजोरम (c) नागालैण्ड (d) मणिपुर
- किस राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में दिव्यांगों के लिए क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की है?
(a) उत्तर प्रदेश (b) बिहार (c) झारखण्ड (d) पश्चिम बंगाल
- भारत-ऑस्ट्रेलिया एकदिवसीय क्रिकेट शृंखला में किसे ‘पलेयर ऑफ द सीरीज’ घोषित किया गया?
(a) विराट कोहली (b) हार्दिक पांण्डया (c) डेविड वार्नर (d) रोहित शर्मा
- किसे युनेस्को का महानिदेशक निर्वाचित किया गया है?
(a) एण्डे एजोले (b) हमद बिन-अब्दुलअजीज (c) शशि थरूर (d) रॉमोन जोजेफ
- ‘इण्टरनेशनल कॉन्फ्रेंस्स ऑन डॉयलॉग ऑफ सिविलाइजेशन घ्न्न्’ का आयोजन किस देश में किया गया है?
(a) भारत (b) पाकिस्तान (c) मिस्र (d) यूएसए
- ‘वल्र्ड हंगर इण्डेक्स रिपोर्ट 2017’ में भारत को विश्व में कौन-सा स्थान दिया गया है?
(a) 103वाँ (b) 100वाँ (c) 97वाँ (d) 40वाँ
- किस/किन देश/देशों ने अक्टूबर, 2017 में ‘युनेस्को’ से अपनी सदस्यता वापस ले ली है?
(a) यूएसए (b) इजरायल (c) फ्रांस (d) ‘a’ तथा ‘b’ दोनों
Read More Article :